UP Election 2022: अखिलेश यादव की सीट से सस्पेंस खत्म, करहल से लड़ेंगे चुनाव
UP Assembly Election 2022 :उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी घमासान जारी है. राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा तो बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता मोर्चा संभाले हुए हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने का अधिकारिक ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
घोषणा राम गोपाल यादव ने की
अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने की. उन्होंने कहा कि अखिलेश के मैनपुरी जिले की करहल सीट से लड़ेंगे. दो दिनों से अखिलेश के इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी। आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सत्ता की चाबी उनके हाथ लगती है तो समाजवादी सरकार नौकरी और रोजगार संकल्प श्रृंखला में 22 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि यह उन्हीं की सरकार थी, जिसमें छात्रों को लैपटॉप देने वाली क्रांतिकारी स्कीम शुरू की. एक-एक लैपटॉप की एक कहानी है.
हिन्दू बेटी वसीयत के बिना पिता की मृत्यु के बाद अर्जित संपत्ति लेने में सक्षम : सुप्रीम कोर्ट
22 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा
इस दौरान अखिलेश यादव ने 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया और कहा कि ये रोजगार आइटी सेक्टर से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं. इसमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। हमारी सरकार बनती है तो हम सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी.