Parakram Diwas 2022: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर PM ने दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा का करेंगे अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनको नमन किया और श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नेताजी की जयंति पर मैं उनको नमन करता हूं और पूरे देश को उनके महत्वपूर्ण बलिदान पर गर्व है. इसके अलावा इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि.
नेता जी के बलिदान से भारत का भविष्य हमेशा प्रेरित होता रहेगा
वहीं, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी देश के प्रति सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को याद किया. पूरा भारतवर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125 वीं जयंती पर कृतज्ञतापूर्वक नमन करता है और श्रद्धांजलि देता है. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति नेता जी ने अपनी भयंकर प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए जिस तरह के साहसी कदम उठाए, वो उनको एक राष्ट्रीय आदर्श बनाते हैं. नेता जी के बलिदान से भारत का भविष्य हमेशा प्रेरित होता रहेगा.
नेता को आज उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि
देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए लिखा कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवादी व दूरदर्शी नेता को आज उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि. नायडू ने आगे लिखा कि पूरा भारतवर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस का सम्मान करने के लिए आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं.