भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2 साल अपने बेटे से नहीं मिले। 2 साल बाद शिखर धवन अपने बेटे जोरावर से मिलकर बेहद खुश हैं। इसका वीडियो धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसके नीचे उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2 साल बाद में अपने बेटे से मिला उसके साथ खेलना, उसे गले लगाना, उससे बातें करना, यह बहुत ही इमोशनल मूमेंट है। हमेशा ये पल याद रहेगा।
तलाक के बाद से ही शिखर धवन के बेटे जोरावर 2 साल से अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे थे। 2020 से कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में कई प्रतिबंध लगा दिए गए थे। वहां के सख्त प्रोटोकॉल के कारण धवन अपने बेटे से नहीं मिल पाए। जोरावर अपनी बहन आलिया के साथ भारत अपने पिता से मिलने पहुंचे।
पिछले साल धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया था। इंस्टाग्राम पर आयशा ने एक पोस्ट शेयर कर तलाक की जानकारी दी थी। उनके तलाक को लेकर धवन की तरफ से आज तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
धवन अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू वनडे सीरीज टीम का हिस्सा थे। अगले महीने से धवन IPL लीग में बिजी हो जाएंगे। पंजाब किंग्स ने धवन को IPL के मेगा ऑक्शन में खरीदा है।