मनोरंजन

आलिया और रणबीर बंधने जा रहे है शादी के बंधन में !

बॉलीवुड प्रशंसकों ने हाल ही में कुछ रोमांचक शादियां देखी हैं| मगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का इंतज़ार सभी को है|पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी के बाद से ही हर किसी को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का बेसब्री से इंतजार है ।बीते एक वर्ष से इस कपल की शादी की खबरें सुर्खियां बटोर रही थी । अब इनकी शादी की चर्चाओं में विराम लगता दिखाई दे रहा है |

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर-आलिया राजस्थान के रणथंभौर में शादी कर सकते है | यहाँ दोनों ने सबसे ज्यादा छुट्टियां बिताई हैं, और यह दोनों की ही सबसे पसंदीदा जगहो में से एक है। यहां यह ध्यान दिया जा सकता है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी रणथंभौर को अपनी शादी के गंतव्य के रूप में चुना था।आपको बता दे की इन दोनों ने सिक्स सेंस रिसॉर्ट फोर्ट बरवारा को अपनी शादी का गंतव्य बनाया था |

इस खबर की पुष्टि के लिए जब मीडिया ने भट्ट परिवार के करीबी दोस्त से बात करना चाही तो , पहले तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मगर बाद में उन्होंने बस इतना कह के अपना कथन समाप्त कर दिया कि “आपके दावों में कुछ तो सच्चाई है “।

वही दूसरी ओर मीडिया ने जब कपूर फ़ैमिली के करीबी लोगों से बात करी तो कुछ ने इसे बस एक अफ़वाह मात्र बताया तो वही कुछ लोगों ने मीडिया की खबरों की पुष्टि करते हुए बताया कि कपूर फ़ैमिली कुछ बड़ा आयोजन की दिशा में अपने छोटे – छोटे कदमों को बड़ा रहे है| लेकिन मीडिया के कुछ विश्वसनीय सूत्रों से यह पता चला है की शायद से रणबीर ओर आलिया आने वाले अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते । बॉलीवुड के दो दिल जल्द ही एक होने वाले है ।

Related Articles

Back to top button