आईफोन 13 पर amazon दे रहा है 11000 रूपए का छूट, जानिए पूरी डील…
अगर आप भी एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं और आईफोन आप की पहली पसंद है तो यह आपके लिए एक बढ़िया मौका साबित हो सकता है ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आईफोन 13 (iPhone 13) काफी सस्ते दाम पर मिल रहा है और हमें ऐसा लगता है कि आईफ़ोन 13 (iPhone 13) मिल रही इस डील को आपको बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए।
आपको बता दें कि यह डिस्काउंट आईफोन 13 के 128GB, 256gb और 512gb वेरेियेंट पर दिया जा रहा है यानी इनमें से किसी भी वेरेियेंट को चुनने पर आपको ₹11000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है इसके साथ ही आईफोन 13 (iPhone 13) पर ₹5000 का फ्लैट डिस्काउंट (flat discount) भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं ₹5000 के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा आपको पूरे ₹6000 का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है तो चलिए आपको बताते हैं आईफोन 13 पर मिलने वाली पूरी डील के बारे में…
एप्पल आईफोन 13 की कीमत भारत में ₹79, 900 रुपए है । इस फोन को इसी कीमत पर पिछले साल भारत में लांच किया गया था लेकिन अब इस पर ₹5000 का एडिशनल डिस्काउंट (Additional Discout) मिल रहा है जिससे इसकी कीमत घटकर मात्र ₹74990 हो जाती है। तो अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक ICICI BANK का कार्ड नहीं है तो आप इसे ₹74990 में खरीद सकते हैं । यह कीमत आपको अमेजॉन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगी। इसके अलावा amazon आपको बैंक ऑफर भी दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit and credit card) से आईफोन 13 (iPhone 13) को खरीदने पर ₹6000 का एडिशनल डिस्काउंट (Additional Discout) मिल रहा है या नहीं इसकी कीमत सिर्फ ₹68,990 ही रह जाती है इस वजह से अगर आप इस लेटेस्ट एप्पल स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा समय है