उत्तर प्रदेश

Meerut Police ने सपा विधायक रफीक अंसारी को बाराबंकी में किया गिरफ्तार, जो 7 दिन से अंडरग्राउंड थे

Meerut Police:

Meerut Police ने सपा विधायक रफीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ से मेरठ लौटते समय वे बाराबंकी में गिरफ्तार किए गए। पुलिस रफीक अंसारी को शाम तक मेरठ ले जाएगी, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया। रफीक अंसारी पिछले कई दिनों से अंडरग्राउंड में रह रहे थे। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। अंसारी  को 100 गैर जमानती वारंट दिए गए, लेकिन वह कोर्ट में नहीं आया। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी की अनुमति दी थी। 1995 में विधायक अंसारी को एक केस में हाईकोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं गए। हाईकोर्ट ने विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. सपा विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी|

Meerut Police ने हाई कोर्ट के आदेश पर समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी को बाराबंकी में गिरफ्तार किया. उन्हें मेरठ वापस लाया जा रहा है, जहां उन्हें फिर से हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रफीक अंसारी की अंतरिम जमानत को कोर्ट ने रद्द कर दिया था

दरअसल, 1995 में कई लोगों को मीट की दुकानों में आगजनी के मामले में आरोपी बनाया गया था। चार्जसीट दाखिल हुई और बाद में यह मामला MP MLA कोर्ट में चला गया. इस मामले में रफीक अंसारी की अंतरिम जमानत कोर्ट ने रद्द कर दी. हाई कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी को राहत नहीं दी जा सकती अगर वह विधानसभा में काम कर रहा है और क्षेत्र में जा रहा है। इसी मामले को लेकर हाईकोर्ट ने मेरठ पुलिस को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. जल्द ही Meerut Police रफीक अंसारी को हाईकोर्ट में पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज