मनोरंजन

किंग खान के बेटे आर्यन खान जल्द बाॅलीवुड में बतौर राइटर लेंगे एंट्री

बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बहुत जल्द बाॅलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। पर अपने पापा की तरह कैमरे क आगे नहीं बल्कि पीछे। जी हां, आर्यन खान बतौर राइटर एक वेब सीरीज से अपनी इंटरटेनमेंट जगत की शुरुआत करेंगे। आर्यन ने साल 2020 में Southern California से ग्रेजुएशन किया है। उनके पास  Fine Arts, Cinematic Arts, Film and Television Production  में बैचलर डिर्गी है। अब वो अपनी इसी पढ़ाई को काम के रूप में दिखाने के लिए तैयार हैं।

आर्यन कथित तौर पर एक वेब सीरीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर रहे हैं। वो एक फीचर फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, जिसका निर्माण शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। आर्यन की ओटीटी सीरीज इसी साल फ्लोर पर आ सकती है। इस शो में एक जिद्दी फैन की कहानी दिखाई जाएगी और आर्यन इस प्रोजेक्ट पर बिलाल सिद्दीकी के साथ काम कर रहे हैं, जोकि उनके को-राइटर भी हैं।

सुहाना भी बाॅलीवुड में हैं आने को तैयार
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेंचर का डायरेक्शन फिल्ममेकर जोया अख्तर कर रही हैं और ये पॉप्युलर आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित होगी।

वहीं,शाहरुख एटली की अपकमिंग मूवी की शूटिंग मुंबई में की। इसके बाद वो पठान के लिए दीपिका पादुकोण के साथ स्पेन के लिए उड़ान भरेंगे। ये फिल्म ऐक्शन से भरपूर है।

Related Articles

Back to top button