विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने किया बोराज में 2.23 करोड़ की पानी की टंकी का शिलान्यास

Vasudev Devnani: अजमेर उत्तर होगा पेयजल में आत्मनिर्भर, 50 हजार से ज्यादा आबादी को होगा फायदा

विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने कहा कि आने वाले कुछ समय में अजमेर उत्तर पेयजल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। क्षेत्र में 300 करोड़ से अधिक राशि से पेयजल विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नसीराबाद से नौसर तक पाइप लाइन, 3 बडे़ सर्विस रिजर्वायर, फॉयसागर से जलापूत्रि्त, नई पानी की टंकी, बीसलपुर में  इनटेक वैल सहित अन्य विकास कार्य शहर की जलापूर्ति के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को बोराज के रावत नगर में 2.23 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी एवं पाइप लाइन के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से मांग थी। पानी की टंकी बनने से पचास हजार से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य बजट घोषणा में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए नसीराबाद से नौसल तक पाइप लाइन, कोटड़ा, लोहागल एवं पृथ्वीराज नगर में क्षेत्र में एस.आर. टैंक व अन्य घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं के पूरा होते ही अजमेर उत्तर पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। अनियमित जलापूर्ति, कम प्रेशर से आपूर्ति व अन्य समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। इन योजनाओं पर शीघ्र डीपीआर बना कर  काम शुरू किया जाएगा।

श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर जिले को जलापूर्ति के लिए बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाला इनटेक वैल भी बहुत फायदेमंद साबित होगा।  अजमेर के लिए यह इनटेक वैल बड़ी राहत लेकर आएगा।

उन्होंने कहा कि शहर को अंतिम छोर तक पूरे प्रेशर से पानी मिल सकेगा। इसी तरह थड़ोली से केकड़ी के मध्य भांसू गांव के समीप पाइप लाईन का कार्य-24.81 करोड़ रूपए की लागत से करवाया जाएगा। थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर बस्र्ट ट्रांसफर सिस्टम लगाने का कार्य 5 करोड़ 60 लाख रूपए से होगा। इससे ट्रिपिंग की समस्या समाप्त होगी। गोयला से नसीराबाद के मध्य पाइप लाइन का कार्य 34 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से करवाया जाएगा।

श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर जिला में आने वाले कुछ समय में पेजयल क्रांति का साक्षी बनने जा रहा है। राज्य सरकार की सबसे महत्पूर्ण ईआरसीपी योजना से अजमेर को भी जोड़ा जा रहा है। इसके चम्बल व काली सिन्ध  नदियों का पानी बीसलपुर होते हुए मुहामी के मोर तालाब तक लाया जाएगा। यहां 2 साल तक का पानी स्टोर रहेगा। बांध की क्षमता बढाकर अजमेर की पेयजल आवश्यकता की भविष्य में पूर्ति किया जाना संभव होगा एवं उपलब्धता एवं आवश्यकतानुसार अजमेर के अन्य जलाश्यों में जल उपलब्ध करवाना संभव होगा।

उन्होंने कहा कि फॉयसागर से जलपूत्ति शुरू की गई है। इससे हजारों लोगों को फायदा हो रहा है। इस अवसर पर सरपंच श्री लाल सिंर रावत, श्री तारा रावत, श्री सीताराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

Exit mobile version