भारत

खबरदार: वॉट्सऐप पर अब लाल दिल का इमोजी भेजने पर खानी पड़ेगी जेल की हवा

अगर आपने किसी को वॉट्सऐप पर लाल दिल वाला इमोजी भेज दिया और उसके बदले आपको जेल जाना पड़ जाए तो! जी हां, यह नया कानून सऊदी अरब के लिए हैं। अगर आप वहां जाते हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि वहां के वॉट्सऐप चलाने के नियम जरूर जान लें, वरना हो सकता है कि आपको वहां 5 साल की जेल की हवा खानी पड़ जाए। दरअसल सऊदी अरब ने वॉट्सऐप पर रेड हर्ट इमोजी भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस नियम के उल्लंघन पर 5 साल की जेल और 20 लाख रुपए जुर्माने का ऐलान किया गया है।

सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट अल मोआताज कुतबी ने अरैबिक डेली okaz को एक बयान जारी करके कहा कि किसी की वॉट्सऐप पर रेट हर्ट इमोजी भेजना को उत्पीड़न माना जाएगा। सऊदी अरब में एंटी फ्रॉडी एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज कुतबी ने कहा कि ऑनलाइन बातचीत के दौरान दिल वाला इमोजी या फिर गलत तरह के इशारे को क्राइम मना जाएगा, इसके लिए सरकार ने जुर्माने और जेल की सजा का ऐलान किया है। ऐसा पहली बार नहीं कि इस देश में इस तरह के नए नियम आए हो इससे पहले भी पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब ने एक व्यक्ति को वॉट्सऐप ग्रुप से हटाने पर 99,51,641 रुपए का जुर्माना लगाया था।

ऑनलाइन उत्पीड़न को रोकने के लिए लाया गया ये नियम
आपको बतादें कि गुनेहगार को पकड़ने के लिए कैसे ये नियम काम करेगा। रेड हर्ट इमोजी को प्रतिबंध उस वक्त माना जाएगा, जब यह बिना इजाजत किसी को भी भेजा जाएगा। मतलब अगर कोई शिकायत करता है कि उसे बिना इजाजत रेड हर्ट इमोजी भेजा गया है, तो उसके खिलाफ 5 साल जेल और 20 लाख जुर्माने पर प्रावधान किया गया है। सऊदी अरब का मानना है कि नया नियम ऑनलाइन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks