भारत

Big Breaking Punjab Congress : राहुल गांधी ने पंजाब में CM फेस पर चन्नी की लगायी मोहर, बोले – विधानसभा चुनाव के लिए चन्नी ही होंगे, सीएम पद के उम्मीदवार

लुधियाना : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं इस कड़ी में पंजाब विधानसभा चुनाव कुछ खास होने जा रहे हैं, पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे के लिए जिस तरह से लोग कयास लगा रहे थे, आज राहुल गांधी ने चरणजीत चन्नी पर सीएम पद की मोहर लगाकर स्पष्ट कर दिया है। बता दें कि आज लुधियाना में कांग्रेस ने एक वर्चुअल रैली आयोजित की थी जिसमें पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। चरणजीत सिंह चन्नी को आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम पद का उम्मीदवार बनाने का आधिकारिक ऐलान राहुल गांधी ने रविवार को लुधि‍याना में आयोजित एक रैली में किया।

राहुल गांधी ने कहा कि सीएम चन्नी गरीब परिवार से आते हैं। वे गरीबी को समझते हैं और गरीबी से निकले हैं। उनके खून में पंजाब है। सिद्धू जी के भी खून में पंजाब है। काटकर देख सकते हैं। इनके खून में पंजाब दिखेगा। चन्‍नी जी के अंदर अहंकार नहीं है। जनता के बीच जाते हैं।”

पढ़ें – मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है : सिद्धू

वर्चुअल रैली में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, “मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है, मेरी राहुल जी से कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं। सिद्धू ने शहीद स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब राम प्रसाद बिस्मिल 6 महीने जेल में रहा तो उसने कहा कि ऐ मालिक तू ही तू रहे ना मैं रहूं ना कोई आरज़ू रहे । जब तक जिस्म में जान और रगों में लहू रहे तेरा ही जिक्र यार, तेरी ही जुस्तजू रहे। मेरे यार मेरे रहबर तेरे ही जुस्तजू रहे। सिद्धू ने कहा,”कि सिद्धू रहे ना रहे लेकिन सिद्धू पर भरोसा हर एक पंजाबी का कायम रहेगा। अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया को खत्म कर दूंगा, लोगों के जीवन में सुधार करूंगा। सत्ता नहीं मिली तो आप जिसे भी सीएम बनाएं, उसके साथ मुस्कुराकर साथ चलूंगा।”इस कार्यक्रम के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू को गले लगाया।

कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह वैद ने दिए थे, संकेत

पंजाब में कांग्रेस सीएम उम्मीदवार तय होने से पहले कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह वैद ने रविवार को कहा था कि, पंजाब के अधिकांश लोग चाहते हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जाए। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने 111 दिनों के शासन में बहुत अच्छा किया है। इसलिए हर कोई चाहता है कि चन्नी सीएम बने।”बता दें कि सीएम चन्नी चमकौर साहिब के साथ-साथ भदौर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks