बीजेपी की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर मेरठ में हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला होने की खबर सामने आयी है । बीजेपी नेता ने न्‍यूज़ एजेंसी ANI से कहा कि उत्तरप्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया । इसके साथ उन्‍होंंने कहा कि मेरी गाड़ी की हेड लाइट तोड़ी गई । काफिले की अन्य गाड़ियां को भी तोड़ा गया । मामले में हमने FIR दर्ज कराई है । सपा और रालोद ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग केवल गुंडागर्दी ही फैलाते हैं । वही, इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है ।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में दबथुवा गांव में हुई थी । दरअसल, पहलवान बबीता फोगाट बीजेपी प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के पक्ष में उनकी पत्‍नी के साथ वोट मांग रही थीं, तभी रालोद समर्थकों ने लाठी-डंडे लेकर बीजेपी के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी । इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो रालोद समर्थकों ने हमला कर दिया । इस घटना में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है । वहीं, पहलवान बबीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि इस दौरान रालोद समर्थकों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की है ।

 

पहलवान बबीता फोगाट ने कही ये बात
इस मामले को लेकर पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि गांव में सपा-रालोद कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की है । इस घटना में कई लोगों को चोट आयी हैं और एक महिला का पैर भी टूटा है । इसके अलावा कई लोगों के सिर भी फूटे हैं । यही नहीं, इस दौरान उन्‍होंने मेरी कार को भी तोड़ा है । इसके साथ बबिता फोगाट ने कहा कि मुझे इस घटना से चौधरी अजीत सिंह की वो बात याद आ गयी कि जिस गाड़ी पर लगा हो सपा का झंडा, समझो उसमें बैठा है गुंडा। इसके साथ उन्‍होंने लोगों से अपील की कि अगर अपनी बहन और बेटियों को सुरक्षित रखना है, तो अपना एक एक वोट भाजपा को दें. वरना ये आपका बुरा हाल कर देंगे ।

Exit mobile version