Breaking IPL 2022: केएल राहुल को IPL 2022 में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जानें वज़ह

पीटीआई: भारतीय क्रिकेट में केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके राहुल भले ही अपनी टीम को आईपीएल ट्राफी नहीं जिता पाएं हों लेकिन इस बार आईपीएल में शामिल होने वाली टीम लखनऊ की नजरें फिलहाल राहुल पर टिकी हैं।

पीटीआइ से मंगलवार को टीम के जुड़े सूत्र ने बताया कि केएल राहुल को लखनऊ की टीम फ्रेंचाइजी के कप्तान के तौर पर फाइनल कर लिया गया है। भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब किंग्स टीम से नाता तोड़ लिया है। केएल राहुल IPL 2022 में नई IPL टीम लखनऊ की कप्तानी कर सकते हैं‌।

शानदार रहा है राहुल का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी राहुल ने टूर्नामेंट के 13 मुकाबलों में 626 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे।

IPL 2022 के नए सीजन की शुरुआत से पहले मेगा आक्शन किया जाना है। मौजूदा 8 टीमों द्वारा रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाना है।बताया जा रहा है कि राहुल वह खिलाड़ी हैं जिनको 12 और 13 फरवरी के बैंगलोर में होने वाले मेगा आक्शन के ड्राफ्ट से चुन लिया गया है। हर टीम को अपने पसंद के खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था।

बीसीसीआई ने नवम्बर माह में सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा था। उसमें कहा गया था, पहला तो ये कि वे दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, वहीं दूसरा ऑप्‍शन ये है कि वे तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं। सभी टीमों के लिए रिटर्न लिस्ट की लास्ट डेट 30 नवंबर तय की गई थी, उस समय विश्लेषक मान रहे थे कि इस बार जो फाइनल लिस्ट होगी उसमें शायद राहुल का नाम न सुनने को मिले।

 

Exit mobile version