राजस्थानराज्य

CM Bhajanlal Sharma से मुख्यमंत्री कार्यालय में गुजरात-राजस्थान के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त श्री स्टीव हिकलिंग ने मुलाकात की।

CM Bhajanlal Sharma की ब्रिटिश उप उच्चायुक्त से मुलाकात – आगामी ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के तहत प्रदेश में ब्रिटिश निवेशकों की सहभागिता पर की चर्चा

CM Bhajanlal Sharma से मुख्यमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को गुजरात-राजस्थान के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त श्री स्टीव हिकलिंग ने मुलाकात की।
CM Bhajanlal Sharma से मुख्यमंत्री कार्यालय में गुजरात-राजस्थान के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त श्री स्टीव हिकलिंग ने मुलाकात की।
इस दौरान श्री शर्मा ने श्री हिकलिंग से आगामी 9 से 11 दिसंबर तक राजस्थान में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ में ब्रिटिश निवेशकों की सहभागिता पर चर्चा की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने राजस्थान में निवेश के अवसरों, आर्थिक विकास की संभावनाओं तथा प्रदेश की निवेश अनुकूल नीतियों के बारे में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त के साथ जानकारी साझा की। श्री हिकलिंग ने मुख्यमंत्री को सौर ऊर्जा क्षमता में राजस्थान को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई भी दी।
167159 Image ac6e723a 4b16 4f19 a475 5eeabf9cd2e2
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को ‘राइजिंग राजस्थान किट’ भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री शिखर अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button