बीएसएफ को जम्मू कश्मीर में मार गिराए 3 घुसपैठिए, 36 किलो ड्रग्स किया बरामद

जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर तैनात बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर तीन घुसपैठिए मारे गए, इन अधिकारियों ने कहा कि यह मादक पदार्थ तस्करों के पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए हैं जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान को तेजी से जारी किया जा रहा है ताकि जम्मू कश्मीर घाटी में शांति व्यवस्था बनी रहे। हाल में ही गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज सभा में यह बात कही थी कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त करने के बाद अब तक कुल 439 आतंकवादी बीएसएफ द्वारा ढेर किए जा चुके हैं । इसी समय अंतराल में केंद्र शासित प्रदेशों में 541 आतंकवादी घटनाएं भी दर्ज की गई है दरअसल कल ही श्रीनगर में जकुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया कर दिया गया, सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकी लश्कर ए तैयबा लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के सदस्य माने जा रहे हैं इनके पास से तलाशी अभियान में पुलिस को दो पिस्टल और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है आपको बता दें मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान एक लाख आजम के तौर पर हुई है वह अनंतनाग के हसनपुरा में की हत्या में भी शामिल पाया गया बात करें इंटरनेशनल बॉर्डर की आतंकियों और बीएसएफ के बीच अभी है मुठभेड़ पहली बार नहीं हुई है आए दिन हम देख सकते हैं कि सीमा सुरक्षा बल और इन आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मैं अक्सर कई आतंकवादियों को मारा जाता है और इसके साथ ही सुरक्षा बलों के जवानों को भी क्षति पहुंचती है। एक ओर जहां पाकिस्तान अमन और चैन की बात करता हुआ दिखाई देता है तो वहीं दूसरी ओर लगातार जम्मू कश्मीर में मारे जाने वाले आतंकवादियों का पाकिस्तान से सीधा संबंध देखने को मिलता है

Exit mobile version