नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2022 और 23 के लिए 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आम बजट पेश किया जा चुका है। बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के चालू बजट सत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस और सवालों का जवाब देंगे।इस दौरान विशेषकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उठाए गए सवालों का जवाब देंगे।
राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि, “सरकार की पूंजीपति समर्थक नीतियों के चलते अमीरों और गरीबों के दो अलग-अलग भारत बन गए हैं। इनके बीच की खाई दिनोंदिन गहरी होती जा रही है। युवा रोजगार नहीं मिलने से हताश हैं। बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे अधिक पहुंच गई है।”
जहां सरकार के द्वारा बजट आम अपेक्षाओं पर खरा उतरता हुआ बताया जा रहा है विपक्ष ने बजट को लेकर सवाल उठाए हैं। इन सभी विषयों के संदर्भ में आज पीएम मोदी जवाब देंगे। बता दें कि, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान 12 घंटे से अधिक समय तक संसद चली है। कोरोना की तीसरी लहर के चलते संसद के बजट सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चल रही है। सुबह 10 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होती है वहीं शाम को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती है।
संसद का 2022 का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और बताया था कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में निवेश में 48 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट इस बात के प्रमाण हैं कि विश्विक निवेशक समुदाय का भारत पर विश्वास है।