धर्म

26 फरवरी तक इन 4 राशियों के तरक्की के बन रहे हैं प्रबल योग,आइए जाने कौन सी है यह राशि

ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सीधे जातक के जीवन पर पड़ता है साल 2022 में कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होगा ऐसा ज्योतिष शास्त्र ने बताया है कि जनवरी महीने में पूरे 42 दिनों के लिए ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले और भूमि पुत्र मंगल 16 जनवरी को धनु राशि में गोचर कर गए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 16 फरवरी 2022 तक यह धनु में ही विराजमान रहेंगे इस राशि में पहले शुक्र राजमान था धनु राशि में मंगल और शुक्र ग्रह की युति कई राशि वालों को भी लाभ पहुंचा सकती है।

आइए हम आपको बताते हैं उन चार राशियों के बारे में जिनको इसे स्थान परिवर्तन से विशेष लाभ की प्राप्ति होगी।–

new rashifal 2
मेष राशि –मंगल और शुक्र की युति मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ एवं फलदाई साबित होने वाली है शुक्र के प्रभाव से इन जातक के लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेघ राशि का स्वामी ग्रह मंगल इसलिए मंगल देव की कृपा के चलते इन जातक के लोगों को अपने करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे व्यापार में मुनाफे की योग बनेंगे।

कुंभ राशि– कुंभ राशि वाले जातकों के लिए मंगल गोचर लाभकारी होगा। इस समय अंतराल में इन जातक के लोगों को करियर कारोबार में धन लाभ के योग बनेंगे बीते समय में किए गए निवेश का भी इन लोगों को लाभ मिलेगा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इनकी मनचाही इच्छा भी पूरी हो सकती है परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा विवो का दांपत्य जीवन खुशियों से भरा होगा।
धनु राशि –इस राशि के जातक के लिए फरवरी तक मंगल और शुक्र की युति अच्छे परिणाम लेकर आइए इस दौरान इनका साहस व पराक्रम में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय डालना ले ना लें करियर में सफलता और व्यापार के मुनाफा होने की संभावना है।

मिथुन राशि –मिथुन राशि वाले जातकों के लिए मंगल राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है। 13 जनवरी तक धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं वही नौकरी तथा बिजनेस करने वाले लोगों के लिए भी यह काफी अच्छा साबित होने वाला है। फरवरी माह की शुरुआत में इन्हें कोई सुखद समाचार भी मिल सकता है। मंगल गोचर के परिवर्तन से इनकी आय में वृद्धि हो सकती है इस दौरान यदि यह जातक कोई नया कार्य प्रारंभ करते हैं तो उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है।

Related Articles

Back to top button