कच्चा बादाम का सेलेब्रिटीज पर चढ़ा रंग

किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की मूंगफली बेचने वाले की एक जिंगल सोशल मीडिया पर तहलका मचाएगी। लेकिन ऐसा सच हो चुका है, कच्चा बादाम साँग न सिर्फ सोशल मीडिया पर सेंसेशन बना हुआ है बल्कि इसका खुमार सेलेब्रिटीज के उपर भी बढ़चढ़कर बोल रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही उर्फी जावेद ने इस गाने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डाला था।

कई सेलिब्रिटीज इस गाने पर अपने वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। भोजपुरी से लेकर हरियाणवीं तक फेमस स्टार्स इस गाने पर थिरकते नजर आए हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह बीच पर इस गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वही भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस रानी भी इस गाने पर कुछ अलग अंदाज में ‍थि‍रिकती नजर आई है। यूँ तो फेमस हरयाणवी सिंगर सपना चौधरी के गानों पर लोगों को झूमते देखा है, लेकिन इस गाने का जादू सपना चौधरी के ऊपर भी चढ़ चुका है।

अपने एक वीडियो में सपना चौधरी इस गाने पर हरयाणवी ड्रेस पहने हुए मस्ती ने डांस करती नजर आ रही है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैंस से जुड़ती है कच्चा बादाम सॉन्ग पर वे अपने पति विक्रांत के साथ कदम थिरकाती दिखाई दीं। इस गाने के अब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चूके हैं। शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर सेंसेशन बना ये सॉन्ग वेस्ट बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले भुवन बड्याकर ने बनाया है। वह बीरभाम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के रहने वाले हैं. बड्याकर आस-पास के गांवों मे घूम घूमकर मूंगफली बेचता है। कच्चा बादाम गीत नए ग्राहकों को आकर्षित करने और उनको पास बुलवाने का अनोखा तरीका था।

Exit mobile version