मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे रतलाम में “MP Rise 2025” कॉन्क्लेव का उद्घाटन, रोजगार और निवेश के नए अवसरों का सृजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम में “MP Rise 2025” कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन मध्यप्रदेश में रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देगा।
MP Rise 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में रोजगार सृजन, कौशल विकास और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए भव्य रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड इम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन रतलाम में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Read This: https://newz24india.com/mohan-yadav-challenges-congress-mathura-krishna-temple/
MP Rise 2025: रोजगार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता का मंच
“MP Rise 2025” का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं करेंगे। इस अवसर पर रीवा, सागर, अलीराजपुर और पीथमपुर में रोजगारमूलक औद्योगिक इकाइयों के भूमि पूजन और लोकार्पण समारोह भी आयोजित होंगे। इस कॉन्क्लेव की थीम “सफल उद्यमी, समृद्ध उद्योग, समावेशी विकास” है, जो प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) विभाग और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की सक्रिय भागीदारी से सम्पन्न होगा।
रोजगार ऑफर लेटर और निवेश आशय पत्र वितरण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव के दौरान युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर और उद्योगपतियों को भूमि आवंटन एवं निवेश परियोजनाओं के लिए आशय पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही, चयनित जिलों के हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बैंकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि पूजन और क्लस्टर्स का लोकार्पण
इस आयोजन में 243 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि पूजन और 11 राज्य क्लस्टर्स का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर करीब 2 लाख हितग्राहियों को 2400 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित की जाएगी।
महत्वपूर्ण एमओयू और निवेश प्रस्ताव
एमएसएमई विभाग व वॉलमार्ट और ओपन नेटवर्क फॉर डीजिटल कॉमर्स (ONDC) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा, 2850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आशय पत्र जारी किए जाएंगे, जिनसे 5450 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
2500 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी
कॉन्क्लेव में एमएसएमई उद्यमी, बैंक प्रतिनिधि, प्रशिक्षित युवा, विभागीय अधिकारी और निवेशक समेत 2500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
प्रदर्शनी और थीमेटिक सत्र
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें स्वरोजगार, उद्यमिता, ओडीओपी/जीआई उत्पाद, एमएसएमई इकाइयों और नवाचार आधारित 100 से अधिक स्टॉल होंगे। कॉन्क्लेव के अंतर्गत तीन थीमेटिक सत्र भी आयोजित होंगे जिनमें निवेश नीति, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास पर चर्चा की जाएगी।
समावेशी और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में मील का पत्थर
MP Rise 2025 कॉन्क्लेव मध्यप्रदेश सरकार की समावेशी, सहभागी और आत्मनिर्भर विकास की दूरदृष्टि को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हुए प्रदेश में निवेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
For More English News: http://newz24india.in