भारतमनोरंजन

ओटीटी पर कॉमेडी, हॉरर और बोल्ड क्राइम का तड़का, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी भी दिखाई देंगी ओटीटी पर

यूं तो ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। लेकिन इन दिनों कॉमेडी से लेकर हॉरर और बोल्ड कंटेंट वाली वेब सीरीज की भरमार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जहाँ कपिल शर्मा कॉमेडी का तड़का लगाएंगे, वही यह एकता कपूर की बोल्ड कंटेंट वाली सीरीज देखने को मिलेंगी। हम आपको कुछ कॉमेडी रोमांच रहस्य और हॉरर सीरीज की जानकारी दे रहे हैं जो आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.14.31 PM

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की तड़प मूवी ओटीटी पर आ चुकी है। रोमेंटिक एक्शन ड्रामा अगर आपको पसंद है तो ये फ़िल्म भी आपको पसंद आएगी। यह फ़िल्म डिज़्नी हॉटस्टार पर अवेलेबल है।

WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.14.31 PM 2

सबके चहेते कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नजर आएंगे। कपिल शर्मा ने कपिल शर्मा: “आई ऐम नॉट डन येट” से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। इस शो में कपिल अपने अनुभवों को मजेदार और चुटीले अंदाज में पेश करते नजर आएँगे। खास बात यह है कि कपिल की पत्नी गिन्नी भी इस शो में कॉमेडी करती नजर आएंगी।

WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.14.31 PM 1

क्राइम और बोल्डनेस से भरपूर एकता कपूर की एक और वेब सीरीज अपहरण दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस शो में माही गिल बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी। एकता कपूर की एक और बोल्ड सीन और कंटेंट वाली ट्रिपल एक्स भी ओटीटी पर मौजूद है।

WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.14.32 PM 1

अगर आप फ़ौरन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो कोरियन जॉम्बी वेब सीरीज वी आर ऑल डेड जरूर देखें, ये वेबसीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस सीरीज में एक स्कूल पर हुए जवाबी हमले की कहानी है जिसमें स्कूल के स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। 12 एपिसोड की यह सीरीज रोमांच से भरपूर है।

WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.14.33 PM

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कंटेंट अगर आपकी चॉइस है तो वुमन इन द हाउस आप के लिए परफेक्ट है। नेट क्लिक पर मौजूद सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक ही कमरे में कई दिनों तक रहती है। उसके घर में एक हत्या हो जाती है। मिस्ट्री से भरपूर ये सीरीज अंत तक आपको बांधे रखेगी।

WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.14.32 PM

फैमिली ड्रामा और रोमांस पसंद करने वालों के लिए पवित्ररिश्ता का सीज़न 2 आ चुका है। देखे इस शो में अंकिता लोखंडे और शहीद शेख की प्रेम कहानी को दिखाया गया है।

Related Articles

Back to top button