ट्रेंडिंग
दिल्ली में मंद हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 920 नए मामले 13 मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) और ओमिक्रॉन वेरिएंट की गति अब मंद पड़ गई. यही वजह है कि दिल्ली ( Coronavirus in Delhi ) , उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में अपने यहां प्रतिबंध हटा लिए हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार से सभी शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी की अगर बात करें तो यहां कोरोना के नए केसों का आंकड़ा पिछले दो दिनों से लगातार 1000 से कम सामने आ रहा है. शनिवार को भी दिल्ली में कोरोना के 926 केस ही दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 13 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
- 24 घण्टे में आए 920 केस
- 1.68 फीसदी कोरोना संक्रमण दर
- एक्टिव कोरोना कोरोना केस 4331
- 24 घण्टे में 13 मरीजों की मौत
- कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 26,060
- होम आइसोलेशन में 2805 मरीज
- एक्टिव मरीजों की दर 0.23 प्रतिशत
- कोरोना का रिकवरी रेट 98.35 फीसदी
- दिल्ली में कोरोना के कुल केस 18,50,516
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1388 मरीज
- कोरोन से ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 18,20,125
- 24 घंटे में हुए 54,913 टेस्ट
- टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,55,73,223
- RTPCR टेस्ट 46,031 एंटीजन 8882
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 18,393
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 प्रतिशत
पाबंदियों को खत्म करने का निर्णय लिया
बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में लागू सभी तरह की पाबंदियों को खत्म करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय 14 फरवरी से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
- भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,407 नए मामले
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 804 लोगों की मौत हुई
- देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई
- कोरोना के 6,10,443 सक्रिय मामले
- देश में पॉजिटिविटी रेट 1.64 प्रतिशत है
- बीते 24 घंटे में 1,36,962 मरीज ठीक हुए
- कवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,14,68,120
- भारत में रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है
- देश भर में कुल 14,50,532 कोरोना टेस्ट किए गए
- टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 74.93 करोड़ हो गई
- ज्यों के पास अभी 12.27 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक उपलब्ध