राज्य

coronavirus: भारत में तेजी ये घट रहा कोरोना संक्रमण

भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के केवल 83,876 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 895 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से जुड़े ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को साझा किए हैं.

भारत में अब कोरोना के 11,08,938 सक्रिय मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब कोरोना के 11,08,938 सक्रिय मामले हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं. एक दिनों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है. इसके साथ ही भारत में कोरोा की रिकवरी रेट 96.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि देशभर में कुल 11,56,363 कोरोना टेस्ट किए गए. देश में अब तक 74.15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं.

24 घंटे में 14.70 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक की खुराक दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 14.70 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक की खुराक दी गई हैं. जिससे भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज सोमवार सुबह तक 169.63 करोड़ तक पहुंच गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार सुबह तक 12.07 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,151 नए कोविड मामले सामने आए, 15 मृत्यु और 2,120 रिकवरी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामलों की संख्या 7,885 है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद सोमवार से बिहार के शिक्षण संस्थानों और बाजारों में रौनक लौट गई. करीब एक महीने के बाद स्कूल, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हुई वहीं मॉल और दुकान, प्रतिष्ठान भी सामान्य रूप से खुले. बिहार में नाइट कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button