ट्रेंडिंगभारतमनोरंजन

दीप्ति नवल: सेक्स रैकेट के आरोप से डिप्रेशन में आ गई थीं, बर्थडे पर जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें…

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल आज यानी 3 फरवरी को अपना 70 वा जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 3 फरवरी 1993 को अमृतसर में हुआ था. शुरू से ही वह एक्ट्रेस बनने की शौकीन थी. उन्होंने एक थिएटर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया. दीप्ति नवल हमेशा से एक नॉन ग्लैमरस और  ऑर्ट फिल्मों की हीरोइन के रूप में जानी जाती रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में दीप्ति और फारुख शेख की जोड़ी काफी सुपर हिट रही थी. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में की. आज दीप्ति के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से……….

दीप्ति के पिता की इच्छा थी कि वह एक पेंटर बने, लेकिन दीप्ति की रूचि थिएटर में थी. दीप्ति ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में रिलीज हुई फिल्म जुनून से की थी. जिसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया. और वह फिल्म काफी सुपरहिट रही. लेकिन आज भी दीप्ति को चश्मे बद्दूर की अभिनेत्री के तौर पर ज्यादा जाना जाता है. इस फिल्म में दीप्ति ने सेल्स गर्ल का किरदार निभाया था, जोकि डिटर्जेंट पाउडर भेजती थी.

अभिनय के लिए मशहूर थी दीप्ति –
दीप्ति बिना एक्टिंग का कोर्स किए हुए इंडस्ट्री में आई थी.और आज दीप्ति अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. 80 के दशक में दीप्ति ने प्यारी लड़की, नेक्स्ट डोर गर्ल जैसे अलग-अलग तरह के रोल निभाए थे. फिल्मों में उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया था. लेकिन एक बुरा वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा आया जब उन्हें काफी कठिन मुश्किलों से जूझना पड़ा.

सेक्स रैकेट चलाने का आरोप –
दीप्ति को उस वक्त विवादों ने घेर लिया जब उन पर सेक्स रैकेट चलाने का इल्जाम लगाया गया. उसी समय एक दिन वह चश्मे बद्दूर का इंटरव्यू दे रही थी. तभी सोसायटी के लोगों ने उनके घर पर आकर यह सब बंद करने को कहा. अगले दिन दीप्ति ने न्यूज़ पेपर में खबर पड़ी जिसमें छपा था कि दीप्ति एक सेक्स रैकेट चलाती हैं.बाद में वह मीडिया के सामने आकर उन सभी आरोपों को बकवास बताते हुए खारिज कर दिया. उन आरोपों से परेशान होकर उन्होंने वह घर छोड़ दिया. दीप्ति ने उस आरोप का खुलासा करते हुए कहा कि उस बुरे वक्त में उन्हें काम मिलना तक बंद हो गया था, जिससे वह डिप्रेशन में आ गई थी.

प्रकाश झा से की शादी –
दीप्ति नवल ने वर्ष 1985 में फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की थी. और साल 1991 में दीप्ति और प्रकाश झा ने बेटी दिशा को गोद लिया था. लेकिन 17 साल के बाद किसी कारणवश उन दोनों का तलाक हो गया. उसके बाद दीप्ति की जिंदगी में प्रख्यात शास्त्रीय गायक कलाकार पंडित जसराज के बेटे विनोद पंडित आए. जिनकी दीप्ति नवल से सगाई भी हो गई. लेकिन कैंसर के कारण विनोद पंडित की मृत्यु हो गई. फिलहाल दीप्ति अकेली है और कैंसर पीड़ित रोगियों के लिए एक चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाती हैं.

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks