राजधानी दिल्ली में एक बिल्डिंग गिरने का दर्दनाक हादसा सामने आया है। ये हादसा दिल्ली के बवाना इलाके में जेजे कॉलोनी की बताई जा रही है।जिसमें चार लोगों की मौत मलबे में दबने से हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, वहीं कुछ बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है . हालांकि अब भी लोगों की तलाश मलबे में की जा रही है।
डीसीपी आउटर नॉर्थ ब्रिजेंद्र यादव ने इस घटना की जानकारी मीडिया को दी । उन्होंने कहा कि, “कुल 6 लोगों की बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की जानकारी मिली थी, जिनमें से 3 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।बाकी फंसे लोगों को निकालने की कोशिशे अभी भी जारी है”।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 2:45 बजे एनआईए थाने की पुलिस को फोन पर जानकारी मिली कि ,दिल्ली जल बोर्ड के पास एक बिल्डिंग गिर गयी है। जिसमें कुछ लोग भी दब गए हैं, मलबे में बच्चों के दबे होने की भी जानकारी मिली थी । पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और राहत और का बचाव कार्य शुरू किया गया। ये बिल्डिंग राजीव रतन आवास में बनी थी. यहाँ करीब 300-400 फ्लैट उपस्तिथ हैं.
पुलिस ने यह भी बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुरंत तीन जेसीबी बुलाया गया साथ ही साथ एंबुलेंस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं गयी ।मलबे से दो महिलाओं फातिमा और शहनाज को सुरक्षित निकाला गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा दिया गया। इसके बावजूद अभी एक बच्ची और कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं,जिन्हें बचाया नहीं जा सका।अब उनके शवों को भी बाहर निकाला जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली से बिलकुल समीप के गुरुग्राम में भी एक ऐसी ही घटना सामने हुई थी। यहां के सेक्टर 109 में अचानक एक फ्लैट की छत गिर गई थी । , जिसकी चपेट में कई परिवार भी आए थे । घटना में अब तक दो लोगों की मौत की खबर थी ,वहीं कई लोग घायल हुए थे ।