
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को फ्लाइट में मिले दो ऐसे अद्भुत प्राणी जो कर रहे थे फ्लाइट में फ्री का सफर

ड्रामा क्वीन राखी सावंत आये दिन कोई ना कोई खुलासा करती रहती है, चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ से। अब राखी ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसको सुनकर खुद आप भी लोटपोट हो जाएंगे। राखी का कहना है कि जब वह अपनी फ्रेंड की शादी से प्लेन से मुंबई लौट रही थी, तो उस फ्लाइट में उन्हें सॉंप और मच्चछर दिखे। राखी का कहना है कि मच्छर और सॉंप दोनों ही बिना टिकट के फ्लाइट में सफर कर रहे थे। राखी के बड़बोलेपन के बारें में तो सभी जानते है। तो चलिए देखते है कि क्या वाकई में ऐसा कुछ हुआ है राखी के साथ या फिर ये भी ड्रामा क्विन का कोई नया ड्रामा है।
View this post on Instagram