राज्य

Assembly Election 2022: UP में 61.06, उत्तराखंड में 59.51, गोवा में 77.94 प्रतिशत मतदान

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ( UP Assembly Election 2022 ) समेत देश के पांच राज्यों में इस समय विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. आज यानी सोमवार को चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कराया है. इस दौरान कुल 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके साथ ही उत्तराखंड में 59.51 प्रतिशत और गोवा में 77.94 प्रतिशत मतदान हुआ. गोवा में एकल-चरण (सिंगल-फेज) में ही विधानसभा चुनाव ( Assembly Election 2022 ) कराया गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तरी गोवा में 79.45 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 76.92 प्रतिशत वोट डले.

9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इस बीच सबसे ज्यादा वोट सहारनपुर में 67.52 प्रतिशत डाले गए, जबकि मतदान का सबसे कम प्रतिशत शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत रहा.

  • यूपी के अमरोहा जिले में 66.15 फीसदी
  • बरेली में 58.82 फीसदी
  • बिजनौर में 62.11 फीसदी
  • बदायूं में 56.83 फीसदी
  • मुरादाबाद में 64.56 फीसदी
  • रामपुर में 62.31 फीसदी
  • संभल में 56.88 फीसदी मतदान दर्ज

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार में 68.37 प्रतिशत-

  • बागेश्वर में 57.83 फीसदी
  • चमोली में 59.28 फीसदी
  • चंपावत में 56.97 फीसदी
  • देहरादून में 52.93 फीसदी
  • नैनीताल में 63.12 फीसदी
  • पौड़ी गढ़वाल में 51.93 फीसदी
  • पिथौरागढ़ में 57.49 फीसदी
  • रुद्रप्रयाग में 60.36 फीसदी
  • टिहरी गढ़वाल में 52.66 फीसदी
  • उधम सिंह नगर में 65.13 प्रतिशत
  • अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 प्रतिशत
  • उत्तरकाशी जिले में 65.55 प्रतिशत मतदान दर्ज 

यूपी की इन 55 विधानसभाओं में लगभग 2.02 करोड़ मतदाता

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इससे पहले प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए 58 सीटों पर मतदान कराया गया था. जबकि दूसरे चरण में यूपी के 9 जिलों की 55 विधासभा सीटों के लिए वोट डाले गए. आपको जानकारी के लिए बताया कि यूपी की इन 55 विधानसभाओं में लगभग 2.02 करोड़ मतदाता हैं, जो 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

इन जिलों में-

  1. सहारनपुर
  2. बिजनौर
  3. मुरादाबाद
  4. संभल
  5. रामपुर
  6. अमरोहा
  7. बदायूं
  8. बरेली
  9. शाहजहांपुर शामिल 

Related Articles

Back to top button
Share This
लिपस्टिक लगाते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर
लिपस्टिक लगाते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर