भारत

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारो को खाद्दन्न लेने का एक और मौका दिया !

मिड डे मील के नाम से जानी जाने वाली स्कीम का नाम बदलकर पीएम पोषण स्कीम कर दिया गया है। कोरोना के दौरान लोगों को फ्री राशन वितरण किया गया था ,लेकिन कुछ लोग उस दौरान इसका लाभ नहीं उठा पाए थे जिसके चलते केंद्र सरकार ने एक फैसला लिया है |कोरोना संकट के चलते पीएम पोषण स्कीम के तहत बांटे जाने वाली खाद्य सामग्री समय पर ना ले पाने वाले राज्यों को केंद्र सरकार ने एक और मौका दिया है तथा ऐसे सभी राज्यों से 31 मार्च तक अपना बचा हुआ का खाद्दन्न लेने के लिए कहा है यदि महाराष्ट्र को छोड़ दें तो बाकी सभी राज्यों को राहत सिर्फ दूसरे और तीसरे तिमाही के बकाया खाद्दन्न को लेकर ही दी गई है जिसमें 31 मार्च तक दूसरे और तीसरे तिमाही का अपने हिस्से की सामग्री ले पाएंगे महाराष्ट्र सरकार इस दौरान अपनी पहली तिमाही का बकाया खाद्दन्न भी ले पाएगा।

आपको बता दे पीएम स्कीम के तहत राज्यों को यह खाद्य सामग्री स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले दोपहर के भोजन के लिए दिया जाता है यह स्कीम अभी तक मिड डे मील के नाम से जानी जाती थी हाल ही में केंद्र सरकार ने इस स्कीम का नाम बदलते हुए इसे पीएम पोषण स्कीम के नाम से घोषित कर दिया है साथ ही इसका दायरा भी थोड़ा और बढ़ा दिया जिसमें अब प्री प्राइमरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को राशन मुहैया कराया जाता है इस दौरान बच्चों को स्कूल में ही गर्म खाना तैयार करके उन्हें दिया जाता है इस स्कीम में प्रत्येक स्कूलों को हर एक बच्चे के हिसाब से कुकिंग कास्ट भी दिया जाता है इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल में कुक कम हेल्पर भी तैनात किए गए है।

इस स्कीम में जो खास बात है वह ये है कि इस स्कीम के तहत खाद्दन्न केंद्र की ओर से मुहैया कराने वाले राज्यों को सस्ती दरों पर खाद सामग्री मुहैया कराई जाती है हालांकि को रोना संकट और चुनावी तैयारियों के बीच में कई राज्य अपने हिस्से की खाद सामग्री समय पर नहीं ले सके थे जिसके चलते इनका कोटा खत्म हो गया था लेकिन राज्यों की मांग की बाद केंद्र ने राज्यों को अपने हिस्से की खाद सामग्री लेने का एक और मौका देने का फैसला लिया है शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों को एक पत्र लिखकर 31 मार्च 2022 तक अपने हिस्से की खाद्य सामग्री लेने के लिए सूचित किया है
ध्यान देने वाली बात यह है कि केंद्र ने राज्यों को यह मौका वित्तीय वर्ष 2021 22 मई प्रति तिमाही बांटे जाने वाले खाद सामग्री को लेकर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो