तो इस वजह से बेटे का मैच छुपकर देखना चाहते हैं सचिन तेदुंलकर

दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेदुंलकर ने यह बात खुद बताई कि वह अपने बेटे का मैच अगर देखते भी हैं तो वह पवेलियन में कहीं छुप जाएंगे। ताकि उनके बेटे अर्जुन तेदुंलकर की नजर उन पर ना पड़े और वह आजादी से अपने खेल को एन्जवाॅय कर बेस्ट परफाॅर्मेंस देने की कोशिश करे।

अर्जुन इस समय मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। सचिन लंबे समय से एक खिलाड़ी और मेंटाॅर के तौर पर मुंबई इंडियंस के साथ रहे हैं। सचिन ने कहा कि वह अर्जुन के मैच देखने नहीं जाते हैं। इसके पीछे की वजह बताते हुए सचिन ने कहा कि माता.पिता जब बच्चों के मैच देखने चाहते हैं तो उन पर दबाव आ जाता है।

सचिन ने कहा कि वह चाहते हैं कि अर्जुन खेल से प्यार करें और अपना फोकस पूरा खेल पर ही रखें। सचिन ने इन डेप्थ विद ग्राहम के एक एपिसोड में कहा, माता.पिता जब अपने बच्चों को खेलता हुआ देखते हैं तो उन पर दबाव आ जाता है। इसलिए मैं अर्जुन के मैच देखने नहीं जाता क्योंकि मैं चाहता हूं कि उसके पास वो आजादी हो कि वह खेल को प्यार कर सके। वो क्या करना चाहता है इस पर फोकस कर सके। इसलिए मैं उसे खेलता देखने नहीं जाता।

सचिन ने कहा कि वह अगर अर्जुन का मैच देखने जाएंगे तो छुपकर देखेंगे ताकि उन्हें पता नहीं चल सके। सचिन ने कहा, उन्हें अपने खेल पर ध्यान देना होगा। मुझे पसंद नहीं था कि कोई मुझे देखे। अगर मैं जाउंगा तो भी छुपकर मैच देखूंगा। उसे पता नहीं चलेगा कि मैं वहां हूं। न ही किसी और को पता चलेगा कि मैं वहां हूं। न ही कोच को न ही किसी और को।

Exit mobile version