भारत

Flipkart TV Days sale: 43-इंच स्क्रीन वाले इन स्मार्ट टीवी पर है आकर्षक छूट !

फ्लिपकार्ट हमेसा से ही अपने ग्राहकों के लिए अच्छी सेल और डील्स लाया करता है |इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट आपके Flipkart TV Days sale पर स्मार्ट टीवी में  आकर्षक डील्स ​लेकर आया है|फ्लिपकार्ट टीवी डेज़ सेल अभी चल रही है , जिसमे 4K टीवी भारी छूट पर बेचे जा रहे हैं, इस बिक्री में 43-इंच स्क्रीन के साथ साथ 4K स्मार्ट टीवी पर भी सर्वश्रेष्ठ ऑफ़र मिल रहे है | इस सेल में 4K स्मार्ट 43-इंच टीवी को छूट पर Listed कर रहे हैं, जिसमें iFFALCON, Mi 5X, Realme, Motorola ZX3 साइबरसाउंड और blaupunkt जैसी बड़ी ब्रांड शामिल हैं। आइये आपको बताते है , क्या है ? ऑफर और फीचर्स!

1. Motorola ZX3 43-इंच 4K LED :- इस स्मार्ट टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ़ 31,999 रुपये है। इसमें आपको कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये की छूट भी मिलेगी। इस टीवी में आपको 43 इंच की 4K स्क्रीन मिलेगी , जो 44W साउंड आउटपुट, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आती है।

2. Mi 5X 43-इंच 4K LED:-इस स्मार्ट टीवी की कीमत सेल में महज़ 31,999 रुपये में प्राप्त कर सकते है । इस 43 इंच के टीवी में 4K स्क्रीन, गूगल असिस्टेंट , 30W साउंड आउटपुट, के साथ- साथ क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी शामिल है।

3. Blaupunkt Cybersound 43”Ultra HD (4K) LED :- इस स्मार्ट टीवी की कीमत सेल में में सिर्फ़ 27,999 रुपये है। इस टीवी में आपको 43 इंच की 4K स्क्रीन, 50W साउंड आउटपुट, गूगल असिस्टेंट के साथ – साथ क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 8GB स्टोरेज भी शामिल है।

4.iFFALCON 43-इंच 4K LED :- इस स्मार्ट टीवी की कीमत 27,999 रुपये है। इस टीवी में आपको 43 इंच की 4K स्क्रीन, 24W साउंड आउटपुट, गूगल असिस्टेंट के साथ क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी मिलेगा ।

5. Realme43-इंच 4K LED:-इस स्मार्ट टीवी की कीमत फिलहाल सिर्फ़ 28,999 रुपये है । इस टीवी में 43 इंच की 4K स्क्रीन, 24W साउंड आउटपुट, गूगल असिस्टेंट के साथ क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी शामिल है।आपको कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये की छूट भी मिलेगी |

 

Related Articles

Back to top button