ट्रेंडिंगमनोरंजन

रणबीर को ”बेस्ट ब्वाॅयफ्रेंड एवर” बोलने पर ट्रोल हो रही हैं आलिया, मजाक उड़ा रहे हैं फैंस

आलिया भट्ट की फिल्म ”गंगूबाई” काठियावाड़ी का ट्रेलर 4 फरवरी रीलिज किया गया, जिसके बाद उनके दमदार फेस को देख बधाईयों का तांता लग गया है। उनमें अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर भी शामिल हैं। रणबीर ने जहां मीडिया के सामने गंगूबाई के हुक स्टेप के अंदाज में अपनी लव लेडी का सपोर्ट दिया है। जो की उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तो वहीं नीतू ने अपनी होने वाली बहू आलिया की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। जिसमें उन्होंने कमेंट कर लिखा ”उफ्फ कमाल हो आलिया भट्ट”।

कुछ इस अंदाज में दिया रिएक्शन
आलिया भटट ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिस पर जब उन्होंने रणबीर से इस पर रिप्लाई मांगा तो उन्होंने आलिया की आने वाली फिल्म ”गंगूबाई काठियावाड़ी” की गंगूबाई के अंदाज में पीछे से हाथ जोड़ उपर उठाकर नमस्ते किया। इस पर आलिया ने भी लिखा बेस्ट ब्वाॅयफ्रेंड एवर। जिसके बाद आलिया के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

भारी पड़ गया आलिया का कमेंट
रणबीर कपूर को बेस्ट ब्वाॅयफ्रेंड एवर कहने के बाद तो उनके चाहने वाले फैंस ने ऐसे ऐसे कमेंट किए है कि जैसे उनका मजाक उड़ाया जा रहा हो। एक फैंस ने लिखा, चार दिन की चांदनी है ये। तो वहीं दूसरे ने लिखा कटरीना की शादी के बाद से ज्यादा ही शो ऑफ हो रहा है। तो किसी का कहना है कि बेस्ट इसलिए क्योंकि इनके नाम के पीछे कपूर लगा है। तो एक ने लिखा इसका मतलब पिछले सारे ब्वाॅयफ्रेंड से ये बेहतर है।

Related Articles

Back to top button