विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

आज से बदलने वाला है Gmail का layout, मिलेंगे ये नए फीचर्स

गूगल की जीमेल सर्वेिस में आज से कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं, कंपनी अपनी इस ऐप के लिए नए लेआउटस की टेस्टिंग शुरू कर रही हैं इसके बाद समय के साथ यूजर्स के लिए इसे रोल आउट कर दिया जाएगा। यह भी माना जा रहा है कि अप्रैल तक सभी यूजर्स को यह नया लेआउट मिल जाएगा, नए लेआउट से यूजर्स के लिए जीमेल को इस्तेमाल करना और भी ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। अब यूजर्स एक ही प्लेटफार्म पर मेल, चैट. स्पेस और मीट (Mail, Chat, space and meet) के ऑप्शंस दिए जाएंगे तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसा होने वाला है जीमेल का यह नया लेआउट …

अगर बात करें जीमेल आपके मौजूदा ले आओगे तो यूजर को इसमें मेल और मीट का ऑप्शन मिलता है जबकि आने वाले नए लेआउट में यूजर को मेल, ,चैट,स्पेस और मीट इन चारों का ऑप्शन एक साथ जीमेल पर ही मिलेगा यानी यूजर को अब इन सभी के लिए अलग-अलग ऑप्शंस की कोई जरूरत नहीं होगी।
इस नए लेआउट के बाद यूजर ईमेल के साथ अब चैट भी कर पाएंगे इसका मतलब है कि उन्हें अलग से हैंग आउट की जरूरत नहीं पड़ने वाली, ग्रुप चैट के लिए भी यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा साथ ही आप अपने गूगल मीट की मदद से यहां वीडियो मीटिंग कर पाएंगे कुल मिलाकर आपको एक ही जगह स्विच करने के कई ऑप्शंस मिलने वाले हैं।
इन चार ने ऑप्शंस को यूज करने के तरीके
1. मेल (Male) : आप में सबसे पहले मेल का ऑप्शन मिलेगा यहां से यूजर अपने मेल को पढ़ पाएंगे और इसके साथ ही मेल कंपोज कर पाएंगे
2. चैट (Chat) : दूसरे जीमेल यूजर से चैट करने के लिए यहां पर चैट ऑप्शन को टाइप करना पड़ेगा यहां पहले से मौजूद यूज़र की लिस्ट होगी सिर्फ नई चैट के लिए न्यू चैट ऑप्शन पर जाना होगा
3. स्पेस (space) : जीमेल ग्रुप चैट के लिए स्पेस के ऑप्शन पर जाकर नए ग्रुप चैट के लिए न्यू स्पेस पर जाना होगा
4. मीट (Meet) : अब जीमेल पर आप वीडियो मीटिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको मीट पर जाकर न्यू मीटिंग और ज्वाइन मीटिंग का ऑप्शन मिलेगा

गूगल का कहना है कि जीमेल का यह नया लेआउट सबसे पहले गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टार्टअप, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज एसेंशियल, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशनल प्लस, एजुकेशन फंडामेंटल, फ्रंटलाइन, नॉनप्रॉफिट, जी सूट, बेसिक या बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा फिलहाल यह वर्क स्पेशल एसेंशियल के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button