Goa Assembly Election: आज गोवा में बोले अमित शाह- बीजेपी के लिए गोवा का मतलब ‘गोल्डन गोवा’ है लेकिन कांग्रेस के लिए इसका मतलब ‘गांधी परिवार का गोवा’ 

गोवा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के बाद अब केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने गोवा का रुख किया है। आज गोवा में अमित शाह विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। जहां अमित शाह ने भाजपा सरकार के काम गिनाए वहीं अन्य पार्टियों की जमकर आलोचना भी की।

पोंडा के सन ग्रेस गार्डन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि, डबल इंजन सरकार से ही यहां का विकास संभव है। केन्द्र सरकार ने गोवा में बिजली दी, पानी दिया, राशन दिया यानी अगर मध्यम वर्ग की सुध लेने वाली कोई पार्टी है तो वो भाजपा ही है।

अमित शाह ने कहा,बीजेपी गोवा में विकास लाई है, बीजेपी ने गोवा में क्रान्ति लाने का काम किया है। अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा, गांधी परिवार के लिए गोवा सिर्फ एक वेकेशन स्पॉट है। हमने राज्य का बजट 432 करोड़ (2013-14) से बढ़ाकर 2,567 करोड़ (वर्ष 2021) कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने बुनियादी ढांचे के विकास पर कुछ नहीं किया। हमने वही किया जो हमने वादा किया था।अमित शाह ने गोवा के लोगों में जोश फूंकते हुए कहा कि  पूर्ण बहुमत का मतलब स्थिरता होता है‌। पूर्ण बहुमत का मतलब भ्रष्टाचार मुक्त शासन करने का अधिकार है।

अमित शाह ने कहा,पिछले 7 वर्षों में पीएम मोदी ने इसे आगे बढ़ाया है। हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, अब हम 5वें स्थान पर हैं। यह काम पीएम मोदी ने किया है‌। हम हमेशा जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं।अमित शाह ने बोरिम के साईं बाबा मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।

बता दें कि अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में मार्च 2017 में भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में 13 और कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं।

Exit mobile version