गुड़गांव के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना को ध्यान में रख जो पाबंदियां लगाई गई थीं, उसे हटा लिया गया है। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। बतादें कि गुरुवार से ही सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, बार, होटल, रेस्तरां, जिम, मल्टिप्लेक्स पूरी क्षमता के साथ खुलना शुरू हो गए हैं। शैक्षणिक संस्थानों में सभी स्टूडेंट पढ़ाई के लिए आ सकेंगे। विश्वविद्यालय व कॉलेज में भी अब ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी।
सभी गतिविधियां पहले की तरह सामान्य तरीके से चल सकेंगी। दरअसल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ने पर 2021 के दिसंबर में कड़ी पाबंदियां लगाईं थीं। हालांकि सबकुछ पहले की तरह खोलने के आदेश के बाद भी लापरवाही न बरतने के लिए कहा गया है। दुकानदारों, मॉल संचालकों, स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना होगा।
रात 1 बजे तक नो एक्सट्रा फीस
कोरोना की पांबदी हटने के बाद पब-बार संचालकों ने भी राहत की सांस ली है। गुड़गांव में 205 पब और बार हैं। जिन्हें बिना एक्सट्रा फीस के रात 1 बजे तक खोला जा सकता है। उसके लिए पहले ही दुकानदार लाइसेंस फीस व एक्साइज ड्यूटी दे चुके हैं। इसके अलावा हर घंटे के हिसाब से दस लाख रुपये फीस देकर रात भर पब-बार खोल जा सकते हैं।
24 पब-बार के पास सुबह 6 बजे तक परमिशन
शहर में 24 ऐसे पब-बार हैं, जिनके पास सुबह छह बजे तक की परमिशन है। इसके अलावा तीन बजे तक की परमिशन के 40 से अधिक पब-बार हैं। एक्साइज विभाग के डीईटीसी डॉक्टर अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि अब कोविड की सभी पाबंदी हटने के बाद पूरे समय तक पब-बार खुले सकेंगे।