पंजाब

गुरदासपुर में ओवरडोज के कारण तड़पता मिला युवक:लोगों ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती, परिजनों को भी दी सूचना

गुरदासपुर के कहनुवान चौक में नौजवान नशे की हालत में बेसुध मिला। जिसे लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। बताया जा रहा है कि नौजवान के पास एक सिरिंज भी पड़ी हुई थी। जिससे साफ पता लगता है कि इस नौजवान ने नशे का सेवन किया हुआ है।

नौजवान की पहचान हो गई थी। जिसके परिवार को लोगों ने सूचना दे दी थी। मौके पर सिविल अस्पताल पहुंचे उसके चाचा ने बताया कि नौजवान लंबे समय से नशे का सेवन कर रहा है। इसको कई बार नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

नशे में धुत्त जमीन पर पड़ा नौजवान।

कई बार अस्पताल में करवाया भर्ती

मगर हर बार वह नशा छोड़े में असमर्थ रहा। हर बर युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोबारा नशा करना शुरू कर देता था। वहीं, इस मामले में डॉक्टरों ने बताया कि उक्त युवक द्वारा बहुत ज्यादा नशा किया गया है। जिसके चलते उसकी हालत ऐसी बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज