ट्रेंडिंगमनोरंजन

हार्दिक ने नानी के साथ किया ”श्रीवल्ली” पर डांस, आया अल्लू का रिएक्शन

टीम इंडिया के मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है। यहां वे आए दिन फैन्स के साथ नया पोस्ट शेयर करते रहते हैं। कभी पत्नी नताशा तो कभी बेटे अगस्त्य के साथ हार्दिक के पोस्ट उनके चाहने वालों को खूब पसंद आते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए क्रिकेटर का एक और नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी नानी के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या के इस क्यूट वीडियो पर उनके फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं।

इस वीडियो में हार्दिक पंड्या नानी के साथ साउथ इंडियन फिल्म ”पुष्पा द राइज” के गाने ”श्रीवल्ली” पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में हार्दिक और उनकी उनकी नानी दोनों ने ही चश्मा पहन रखा है और फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं।

अल्लू अर्जुन का वीडियो पर आया कमेंट

हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर पुष्पा फिल्म के हीरो ।ससन ।तरनद का भी कमेंट आया है। वे वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, बहुत क्यूट इसके लिए मेरा ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट। दिल खुश करने वाला वहीं भ्ंतकपा च्ंदकलं की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे क्यूटेस्ट बताया है। पोस्ट को कुछ ही देर में साढ़े सात लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं।

अगले प्च्स् सीजन में कप्तानी करेंगे हार्दिक

हार्दिक को आईपीएल के अगले सीजन के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान बनाया हैण् इस पर हार्दिक ने कहा कि उनके कप्तानी करने का मतलब टीम में एक नया कल्चर और अच्छा माहौल बनाते हुए नया उदाहरण पेश करना हैण् मेरे नेतृत्व में टीम का माहौल सही बनाए रखने की होगी। जिसमें खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं होगा।

पीठ की चोट से परेशान हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या की दो साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी। पिछले साल यही चोट दोबारा उभर आई थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट देखने को मिली। चोट से ठीक होने के बाद हार्दिक ने बेहद ही कम गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में भी वे कमाल नहीं दिखा सके। टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि अब हार्दिक अगले आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान खेलते दिखेंगे।

Related Articles

Back to top button