वाणी व्यापार एवं रिश्तो को सही करना चाहते है तो पहने ये रत्न

पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए किसे नही
पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न माना जाता है वाणी व्यापार एवं रिश्तो का कारक है यह ग्रह हल्के से रंग का होता है पन्ना 5 रंगों में पाया जाता है सरेस के पुष्प जैसा मयूर पंख जैसा तोते रंग का पानी के रंग जैसा हल्के संदूल के पुष्प जैसा पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए

see also-7 February 2022 Rose day अपने प्यार का इजहार करें और अपने प्यार के लिए गाये ये दिल छू लेने वाला स्पेशल रोज़ डे सॉंग
पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए
राशि के अनुसार कन्हैया मिथुन राशि वालों को पन्ना पन्ना धारण करना चाहिए देखना जरूरी है की राशि कौन सी है सामने सप्तम भाव में कौन सा ग्रह है।
कुंडली के अनुसार बी आर ओ का सुख प्राप्त होता है मिथुन राशि वाले विधि पन्ना धारण करें तो परिवारिक सुख की प्राप्ति होती है और परेशानी कम होती है
कन्या राशि वाले धारण करते हैं तो व्यापार नौकरी शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होती है अधिक लाभ प्राप्त होता है।
की महादशा चल रही है तो आठवें भाव में नहीं हो तो पढ़ने से अधिक लाभ प्राप्त होता है।
यदि बुध ग्रह मंगल ग्रह शनि राहु केतु एक साथ ही स्थित है उस पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो धारण करने से व्यवसाय नौकरी में रुकावट नहीं होती है।
आपकी कुंडली में बुध मीन राशि में जाकर बुरा प्रभाव धारण करने से का प्रभाव कम हो जाता है।
ज्योतिष के अनुसार 6,8,12,भावो का बुध स्वामी होता है इसलिए पन्ना धारण करना शुभ नही होता हैं
पन्ना रत्न कैसे धारण करना चाहिए

ज्योतिष के अनुसार तीसरी 12वीं भाव पर हो तो करना नहीं करना चाहिए इससे नुकसान हो सकताहै।
यदि बुध की महादशा चल रही हो और बुध आठवीं या बारहवें भाव में बैठा है तो धारण करने से आसक्ति है।
नकली टूटा फूटा धब्बेदार वा नकली पन्ना नही पहनना चाहिए जिससे शारीरिक नुकसान हो सकता है।

उत्तर आए वादियों की स्थिति को देखकर पन्ना धारण करना चाहिए नहीं तो वह भी नुकसानदायक हो सकता है।

Exit mobile version