आईआईटी आईएसएम धनबाद (IIT ISM Dhanbad)में अपने जूनियर सुपरीटेंडेंट (Junior superitendent Admin)व जूनियर सुपरीटेंडेंट (Junior superitendent Accounts) के कुल 24 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जहां जूनियर सुपरीटेंडेंट एडमिन में 11 पदों का और जूनियर सुपरीटेंडेंट अकाउंट के 6 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है, रिक्रूटमेंट फीस (recruitment fee) के रूप में अभ्यार्थी को 500 रूपयें जमा करने पड़ेंगे।
आईआईटी धनबाद (IIT ISM Dhanbad) ने इस भर्ती के संबंध में विस्तृत सूचना जारी करते हुए जूनियर सुपरीटेंडेंट एडमिन पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और न्यूनतम योग्यता किसी भी संकाय में बैचलर डिग्री (bechelor degree) के साथ कम से कम 55% अंक जरूरी की है और सीनियर असिस्टेंट पद पर 4 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। जूनियर अकाउंट के पद हेतु मास्टर डिग्री में कम से कम 55 फ़ीसदी अंक और अन्य अर्हता पूरी करनी पड़ेगी।
बात करें परीक्षा की तो पहले चरण में 80 अंक की लिखित परीक्षा व दूसरे चरण में 20 अंक की कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (computer preficiency test) होगा। परीक्षा जानकारों का कहना है कि आईआईटी में वर्ष 2021 से लेकर अब तक कई पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी लगातार जारी की जा चुकी है और कई पदों पर नियुक्ति के लिए अंतिम रिजल्ट (final results) भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को मिली फांसी, 11 को हुई उम्रकैद
वही आईआईटी आईएसएम (IIT ISM Dhanbad) के स्थाई रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से हो रही है, संस्थान की चयन समिति द्वारा 6 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू यानी साक्षात्कार के लिए भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया इनमें सत्या मंडल, प्रमोद माथुर, उदय कुमार, घाणेकर रामपाल, द्विवेदी सुमन कुमार और उमेश चंद्र प्रसाद शामिल है।
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थियों का इंटरव्यू 28 फरवरी को होना है। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर शालीवाहन ने एक विस्तृत सूचना जारी करते हुए बताया है कि अभ्यर्थियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (power point presentation) देना होगा