भारत

IND vs SA: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़कर विराट कोहली बन गए नंबर वन

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अफ्रीका के साथ विदेशी जमीं पार्ल में वनडे सीरीज खेल रही है।  विराट कोहली के लिए इस साल का आगाज कुछ खास नहीं रहा, टी-20, वनडे की कप्तानी की कप्तानी छिनने के बाद उन्हें टेस्ट की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी लेकिन बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में केवल 9 रन बनाते ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़कर इस खिताब को अपने नाम किया है।

सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मुकाबलों में विदेशी जमीं पर खेले गए मैचों में सर्वाधिक 5065 रन बनाए थे लेकिन अब कोहली उनके रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गए हैं।

वहीं कोहली ने 27 रन बनाते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल द्रविड़ (1309 रन) और सौरव गांगुली (1313 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन हैं।टीम इंडिया में विराट कोहली बतौर एक प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं ना कि कप्तान के तौर पर। टीम इंडिया के नए कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर है वह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। विराट कोहली अपने इस मैच को यादगार बनाना चाहते हैं।

वहीं आज के मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बावूमा और रासी वैन डुसेन ने शतक जमाया। साउथ अफ्रीका वने 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाएं। रासी वैन डर डुसेन ने वनडे करियर का शानदार आगाज किया है। पहले वनडे में उन्होंने भारत के खिलाफ नाबाद 129 रन की बड़ी पारी खेली है।यह उनके वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 296 रन बनाए हैं। डुसेन के अलावा कप्तान तेंबा बावुमा ने भी 110 रन की अच्छी पारी खेली।

 

Related Articles

Back to top button