रूस के युक्रेन पर हमला करने से भारत को हुआ करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

Russia Ukraine War: रूस द्वारा युक्रेन पर हमला करने के बाद दुनियाभर के बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को भारत में शेयर बाजार करीब 2700 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को करीब 13.44 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दुसरी भारत के अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है। फोर्ब्‍स रियल टाइम बिल‍िनियर्स लिस्‍ट के अनुसार भारत के 18 अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है। जो कि 19 अरब डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए की है। जिसमें आधे से ज्‍यादा नुकसान सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नुकसान हुआ है। इन 18 भारतीय अरबपतियों में से सबसे ज्‍यादा नुकसान गौतम अडानी का देखने को मिला है।

मुकेश और गौतम को हुआ मोटा नुकसान
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में कुल 10.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 80 हजार करोड़ रुपए है। मुकेश अंबानी को गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट होने से 34 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है। जबकि गौतम अडानी को 45 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा नुकसान उठाना पड़ा है। इसका मतलब है कि इन दोनों को कुल 90 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि बाकी नुकसान देश के 16 अरबपतियों को उडाना पड़ा है।

एलन मस्‍क की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट
विदेशी अरबपतियों को भी काफी नुकसान हुआ है। एलन मस्‍क की बात करें तो बुधवार को गुरुवार को मिलाकर उन्‍हें अकेले 16 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। अब उनकी कुल नेटवर्थ 209 अरब डॉलर हैं। मौजूदा समय में वो अकेले ऐसे अरबपति रह गए हैं जिनके पास 200 अरब डॉलर से ज्‍यादा है। नवंबर 2021 से एलन मस्‍क की नेटवर्थ से 130 अरब डॉलर से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है। शेयर बाजार में इसी तरह से गिरावट जारी रही तो उनकी नेटवर्थ में और भी ज्‍यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version