भारतीय रेलवे ने शुरू की होली की तैयारी, लोगों के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें डिटेल
Holi Special Trains: होली स्पेशल ट्रेनें: उत्तर भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक होली इसी महीने मार्च में आने वाली है। इस मौके पर कई लोग अपने घरों की ओर से चले जाते हैं। जिसकी वजह ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को होली के दौरान भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की। रेलवे महाराष्ट्र में मुंबई और उत्तर प्रदेश में बलिया के बीच ट्राई वीकली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। आइए आपको भी बताते हैं कि इस मौके पर रेलवे कौन कौन सी स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं।
ट्रेन नंबर :- 01001, एक त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन, 7 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 1:45 बजे बलिया पहुंचेगी, शिवाजी सुतार ने कहा, पीआरओ, मध्य रेलवे।
यह भी पढ़ें:- अमूल ने मंगलवार से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का किया इजाफा, जानिए कितनी हो जाएगी कीमत
ट्रेन नंबर :- 01002 9 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 3:15 बजे बलिया से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें:- COVID-19: UPSC के तीन उम्मीदवारों ने SC का किया रुख, मेन एग्जाम में बैठने के लिए एक्स्ट्रा अटेंप्ट की मांग की
ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. , मऊ और रसरा।
यह भी पढ़ें:- एप्पल के इस धांसू फोन की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिये क्या रह गई है कीमत
विशेष ट्रेनों में एक एसी-2 टियर, छह एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा होगा. पूर्णत: आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01001 की बुकिंग विशेष शुल्क पर 3 मार्च को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।