27मार्च से शुरू हो सकते है IPL ,मुंबई-पुणे में लीग और अहमदाबाद में प्लेऑफ़ मैच !

भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत को लेकर दो तारीख़ें विचाराधीन है । जिसमें बोर्ड के कुछ अधिकारी और साथ ही कुछ फ्रेंचाइजी मालिक इस लीग 27 मार्च से शुरू करना चाहते हैं ,तो वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य बड़े प्रभावशाली लोग चाहते हैं कि यह ipl स्पर्धा 2अप्रैल से शुरू हो ।इससे पहले 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल मेगा नीलामी का सफल आयोजन हुया जिसने विभिन्न फ़्रेंचाइज़ी ने तमाम खिलाड़ियों पे अपना दाव लगाया ।

वैसे आपको बता दे की इस साल IPL की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जा सकता है । मीडिया में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL के सभी मुकाबले मुंबई ,पुणे और अहमदाबाद के 6 मैदानों पर खेले जाने की सम्भावना हैं। लीग स्टेज के सभी 70 मैचो को महाराष्ट्र और प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद में खेले जा सकते है । मुंबई में खेले जाने वाले सभी T20 मैच वानखेड़े,डॉ डीवाई पाटिल, रिलायंस जियो और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने की पूर्ण संभावना है। BCCI जल्द ही इसी महीने के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल या फ़िक्स्चर जारी कर सकता है।

इस IPL में दो नई टीमें भी मैदान में अपना दम दिखाने उतरने वाली है । लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें इस ipl में पहली बार खेलेंगी । वही लखनऊ टीम की फ़्रेंचाइज़ी के मालिक आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका है । लखनऊ की टीम के मेंटर गौतम गंभीर और केएल राहुल को कप्तान बनाया है।शुक्रवार को देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस लखनऊ की टीम ने मुलाकात की है। पहली बार IPL में लखनऊ टीम खेलने जा रही है। संजीव गोयनका और गंभीर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस दौरान एक बैट गिफ्ट किया।वही गुजरात Gujarat Titans के मालिक CVC कैपिटल हैं ।टीम की बात करे तो गुजरात की टीम ने हार्दिक पण्ड्या को अपना कप्तान बनाया है ।

 

Exit mobile version