ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kabhi Eid Kabhi Diwali: जानिए सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की इस नई फिल्म की रिलीज डेट –

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी काफी सुपरहिट रही है. दोनों ने एक दूसरे का काफी सहयोग किया है. फिल्में- जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, जान-ए-मन और किक मैं सहयोग करने के बाद इस जोड़ी ने अपने सातवें सहयोग की भी पूरी तैयारी कर ली है. इमोशंस और ड्रामा के साथ कॉमेडी मार्च के दूसरे सप्ताह तक मुंबई में एक बड़े सेट पर शुरू होने के लिए तैयार है. और खबर यह भी है कि सलमान और साजिद की जोड़ी ने इस फिल्म के लिए रिलीज तारीख भी तय कर दी है. सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि फिल्म ईद 2023 वीकेंड के दौरान बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.

Read also:newz24india.com/punjab-after-actress-malvika-sood-actress-mahi-gill-also-joined-politics

इस सुपर हिट जोड़ी का आखिरी सहयोग ‘किक’ एक ईद रिलीज ही थी, और यह उन दोनों के लिए पहली 200 करोड़ की कमाई साबित हुई थी. अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म भी ईद पर ही रिलीज करने का फैसला किया है. एक गुप्त सूचना का खुलासा विकास के एक करीबी सूत्र ने किया कि फिल्म में दक्षिण स्टार वेंकटेश और पूजा हेगडे भी प्रमुख किरदारों में है.

दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार था तो अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 15 मार्च से मुंबई में शुरू होगी, और पूरी टीम 4 से 5 महीने कई जगहों पर इसकी शूटिंग करेंगी. सितंबर 2022 तक शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है जिसके बाद यह पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर आगे बढ़ेगी.

Read also:newz24india.com/take-advantage-of-air-travel-for-less-money-government-can-make-big-changes

नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के अलावा सलमान खान के पास टाइगर 3 भी है. फिल्म शूटिंग के आखिरी चरण में है और 2022 में ही रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त सलमान नो एंट्री 2, ब्लैक टाइगर और दबंग 4 समेत कई और फिल्मों के लिए भी बातचीत कर रहे हैं. अगर साजिद की बात करें तो फिल्म डायरेक्टर तीन फिल्मों की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है.

फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ सलमान, वेंकटेश और पूजा हेगडे के आसपास घूमती फैमिली कॉमेडी बताई जा रही है. इस फिल्म में सलमान के भाइयों का किरदार निभाने के लिए तीन और अभिनेताओं को शामिल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button