Kameshwar Chaupal Death News: प्रधानमंत्री मोदी ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक जताया; RSS से मिला था ‘प्रथम कारसेवक’ का दर्जा

Kameshwar Chaupal Death News: अकामेश्वर चौपाल ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ‘प्रथम कारसेवक’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

Kameshwar Chaupal Death News: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामजन्म भूमि न्यास के न्यासी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

लंबी बीमारी के बाद चौपाल की दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें ‘प्रथम कारसेवक’ की उपाधि दी जब उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू किया।

“भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है,” प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा। वह एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर जी समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं।’’

Exit mobile version