Karnataka Hijab Controversy: हिजाब पहनने वाली छात्राओं को कॉलेज परिसर में मिला प्रवेश
कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली छात्राओं को आज कुंदापुरा के सरकारी पीयू कॉलेज के परिसर में प्रवेश की अनुमति मिल गई है, हालांकि कालेज प्रबंधन ने हिजाब पहनने वाली छात्राओं के लिए एक अलग कक्ष की व्यवस्था की है। बताया जा रहा है कि इन छात्राओं को अलग कक्ष में बिठाया जाएगा।
Karnataka: Students wearing hijab allowed entry into the campus of Government PU College, Kundapura today but they will be seated in separate classrooms. Latest visuals from the campus. pic.twitter.com/rEE8HfVzR1
— ANI (@ANI) February 7, 2022
जानकारी देते हुए बता दें कि, कुछ दिन पहले कर्नाटक के कुंदापुरा के सरकारी पीयू कॉलेज में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने प्रतिबंध लगा दिया था उनको कॉलेज परिसर में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। छात्राओं ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का रुख किया जिसके बाद देश में सियासी हलचल देखने को मिली।
वसंत पंचमी के अवसर पर राहुल गांधी ने कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने पर लगाई गई पाबंदी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि, “छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं।”
राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक में हिजाब विवाद पर कर्नाटक शिक्षा विभाग ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि- “सभी सरकारी स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा घोषित वर्दी ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए। निजी संस्थानों के छात्र स्कूल प्रबंधन द्वारा तय की गई पोशाक का पालन करें”
कॉलेज जो कॉलेज के विकास बोर्ड (सीडीसी) द्वारा तय किए गए ड्रेस का पालन करने के लिए प्री-यूनिवर्सिटी, राज्य सरकार के विभाग के अधीन हैं। यदि ऐसा कोई ड्रेस कोड नहीं है, तो छात्र वह पोशाक पहन सकते हैं जो समानता, अखंडता और कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं करे।” बता दें कि छात्राओं ने कोर्ट में दाखिल याचिका में संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए कहा कि अनुच्छेद 25 हमें अपने धर्म के अनुसार अभिव्यक्ति करने की आजादी देता है, जिसके खिलाफ कॉलेज प्रबंधन ने कदम उठाया है। याचिका में कहा गया कि ड्रेस कोड पहनना हमारी निजता का अधिकार है इसमें दखल अंदाज नहीं दिया जा सकता।