दिल्ली, मुंबई ,कोलकाता और बनारस आदि शहरों के नाम सुनकर बिल्कुल देसी वाली फ़ील आती है । आप विदेश में रहने पर भी यदि भारत के कुछ शहरों का नाम वहाँ सुन ले तो चौकने की ज़रूरत नहीं है । विश्व में कई सारे देश ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत के शहरों के नाम पर अपने गांव या शहर के नाम रखे हुए हैं। आज हम आपको उन 10 जगहों के बारे में बताएँगे जिनका नाम भारत के कुछ शहरो से मिलता हुआ है ।
1. कोच्चि( Kochi):- कोच्चि नाम सुनते ही सबसे पहले आपको केरल राज्य की ही याद आती होगी । ये केरल राज्य की मुख्य पोर्ट सिटी में से एक है।साथ ही ये टुरिस्टस की पसंदीदा जगह भी है। कोच्चि सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि जापान में भी एक कोच्चि है.यह शहर चारों ओर से समुद्र से घिरा है । जापान के कोच्चि शहर का नाम तोसा प्रांत के कोच्चि कैसल के नाम पर पड़ा हुया है. इस शहर की आबादी 50 हज़ार के क़रीब है ।
2. दिल्ली( Delhi ):- दिल्ली भारत की राजधानी है. वैसे तो इस शहर को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। भारत से प्यार करने वाला हर विदेशी नागरिक किसी और शहर को जाने या नहीं, मगर दिल्ली को ज़रूर जानता होगा। एक दिल्ली शहर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में भी है। ये न्यूयॉर्क शहर में बसा हुया एक छोटा सा क़स्बा है। इसका नाम भारत की राजधानी दिल्ली से ही लिया गया है|
3. पटना (Patna) :- बिहार की राजधानी पटना दुनिया के सबसे पुराने स्थानों में से एक है। पटना शहर अपना पूरा इतिहास अपने अंदर समेटे है,इसे पहले पाटलीपुत्र कहा जाता था।आपको ये जानकर हैरानी होगी कि स्कॉटलैंड में भी एक पटना नाम का शहर है.।ये नाम भी भारत के इसी शहर के नाम से लिया गया है, क्योंकि स्कॉटलैंड के संस्थापक विलियम फुलर्टन एक ऐसे व्यक्ति के पुत्र थे, जिन्होंने ईस्ट इंडियन कंपनी को अपनी सेवा दी थी।
आपको बता दे की इसी कड़ी में लखनऊ जो की उत्तरप्रदेश की राजधानी है , इसी नाम का एक शहर USA में भी स्थित है|
इसी प्रकार पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता नाम का एक गाव USA के ओहायो में भी है |