मनोरंजनट्रेंडिंग

कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) ने साथ मनाया नया साल, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) ने नए साल 2026 की छुट्टियां जैसलमेर में साथ में मनाईं। इंस्टाग्राम पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, दोस्त और फैंस भी नजर आए।

बॉलीवुड की फेमस टीवी और फिल्म एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और उनके बॉयफ्रेंड गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) इन दिनों मीडिया और फैंस के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने के बाद दोनों ने नया साल साथ में सेलिब्रेट किया और कृतिका ने इस खास मौके की रोमांटिक और प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

जैसलमेर में बिताई छुट्टियां

कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) इस बार नए साल की छुट्टियां राजस्थान के जैसलमेर में मनाने गए थे। कृतिका ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों कपल के रूप में मुस्कुराते और वहां की खूबसूरती का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके बीच की नजदीकियां और प्यारा अंदाज साफ दिखाई दे रहा है।

ALSO READ:- Toxic: यश की फिल्म में तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिवील, निभाएंगी रेबेका का किरदार

दोस्तों के साथ नई साल की जश्न

इस छुट्टी पर कृतिका (Kritika Kamra) और गौरव (Gaurav Kapoor) के साथ उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे। इन तस्वीरों में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी अभिनेत्री सागरिका घाटगे, विद्या मालवदे, अन्या सिंह समेत कुछ अन्य दोस्त भी नजर आए। कृतिका ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “2026 में अच्छी शुरुआत हुई”, जो उनके नए साल की खुशी और नए साल के उत्साह को दर्शाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kritika Kamra (@kkamra)

पिछले साल ही सार्वजनिक हुआ रिलेशनशिप

पिछले साल के आखिरी महीने में कृतिका (Kritika Kamra) ने अपने रिलेशनशिप को गौरव कपूर के साथ ऑफिशियल किया था। इसके बाद से ही दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। फैंस दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हैं और उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।

फैंस की प्रतिक्रियाएं

कृतिका (Kritika Kamra) और गौरव (Gaurav Kapoor)की रोमांटिक तस्वीरों को देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी। कई लोगों ने दोनों की जोड़ी को “टीवी टाउन का नया पावर कपल” कहा और उनकी खुशहाल जिंदगी की कामना की।

कृतिका (Kritika Kamra)और गौरव (Gaurav Kapoor) की ये नई साल की छुट्टियां उनके रिलेशनशिप में प्यार और समझ को दिखाती हैं। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले साल में दोनों अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की और अपडेट्स साझा करेंगे।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button