ट्रेंडिंगमनोरंजन

Laughter Chef 2 vs Celebrity Master Chef: OTT प्लेटफॉर्म से लेकर दर्शकों के नाम तक जानें सबकुछ

Laughter Chef 2 vs Celebrity Master Chef: भारती सिंह का शो “लाफ्टर शेफ सीजन 2” की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। वहीं फराह खान के शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। इन दोनों कुकिंग रिएलिटी शो को अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Laughter Chef 2 vs Celebrity Master Chef: ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ और ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ जैसे कुकिंग रिएलिटी शो चर्चा में हैं। ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ को भारती सिंह होस्ट करेंगी और जज शेफ हरपाल सिंह सोखी करेंगे। वहीं रणवीर बराड़, विकास खन्ना और फराह खान मिलकर ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ को जज करेंगे। आइए आपको इन दो शोज के कलाकारों के नाम और OTT प्लेटफॉर्म बताते हैं।

लाफ्टर शेफ सीजन 2

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आ जाएगा। 25 जनवरी, बिग बॉस 18 के समापन के बाद, भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी के इस शो का प्रीमियर रात 9.30 बजे से होगा। मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार जैसे नए कलाकारों को लाफ्टर शेफ सीजन 2 में देखा जाएगा। इसके साथ ही ‘लाफ्टर शेफ सीजन 1’ के सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मिरा शाह और राहुल वैद्य भी दिखाई देने वाले हैं।

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सेलिब्रिटी मास्टर शेफ

“सेलिब्रिटी मास्टर शेफ” का रिलीज़ डेट अभी तक नहीं बताया गया है। हालाँकि, इसका प्रमोशन पहले से ही हुआ है। दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदतिया, निक्की तंबोली, फैसल शेख (उर्फ श्री फैजू), उषा नाडकर्णी, कविता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत इस शो में दिखाई देंगे। रणवीर बराड़, विकास खन्ना और फराह खान का ये टीवी शो सोनी लाइव पर आएगा।

यहां देखिए ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ का प्रोमो

Related Articles

Back to top button