ट्रेंडिंग

आपके चहेते ‘राम-सीता’ के घर जल्द ही गूंजेगी नन्हें बच्चे की किलकारी

टीवी पर चर्चित कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर जल्दी खुशखबरी आने वाली है अभिनेत्री देबिना बनर्जी पहली बार मां बनने वाली हैं गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी छोटे पर्दे के स्टार कपल में से एक हैं इन दोनों ने साल 2011 में एक दूसरे से शादी कर ली थी ।

आपको बता दे शादी के बाद देबिना बनर्जी पहली बार मां बनने वाली हैं इस बात की जानकारी गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर साझा की है।
गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले कलाकार हैं वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं गुरमीत चौधरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी देबिना बनर्जी के साथ में अपनी एक तस्वीर को साझा किया है इस तस्वीर में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद ही सुंदर नजर आ रहे हैं।

दोनो ही स्टार के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि इस तस्वीर में देबिना बनर्जी का बेबी पंप नजर आ रहा है इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने एक खास कैप्शन लिखते हुए आने वाले नन्हे मेहमान के बारे में सोशल मीडिया पर सबको खबर दी है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा ,”तीन बनने की तरफ,” जूनियर चौधरी जल्द ही आने वाला है उसे आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर एक कर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है दोनों कलाकारों के फैंस उनकी इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं साथ ही यह कमेंट कर रहे हैं कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को जल्दी माता-पिता बनने के लिए बधाई आपको बता दें गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साल 2011 में एक दूसरे के साथ शादी करने से पहले लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक साथ सीरियल रामायण में काम भी किया है साल 2008 में टीवी पर आए इस शो ने दोनों को दर्शकों का फेवरेट बना दिया था बीते दिनों गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ’शुभो बियोजा’ नाम की एक शार्ट फिल्म में भी नजर आए थे।

Related Articles

Back to top button