Live Cricket :इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट को ICC ने चुना बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ICC Awards: इंग्लैंड टीम के सलामी कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को आईसीसी ने ‘बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021’ घोषित किया है। जो रूट पिछले साल से ही शानदार प्रदर्शन करते रहे।

जो रूट का शानदार प्रदर्शन

पिछले साल उन्होंने कुल 15 टेस्ट मैच खेले थे 15 मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1708 रन बनाए थे। वहीं इस पारी में उनके बल्ले से 6 शतक भी निकले थे। एक ही कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 1700 से ज्यादा रन बनाने वाले वो सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं।

याद हो कि पिछले वर्ष चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में ही जो रूट ने 337 गेंदों का सामना करते हुए 218 रन की कमाल की पारी खेली थी। यह उनके लिए वर्ष का शानदार प्रदर्शन था। जो रूट भले ही पिछले साल कप्तानी में दम नहीं दिखा पाए थे लेकिन अपनी बल्लेबाजी के बलबूते पर उन्होंने अच्छी-अच्छी टीमों के छक्के छुड़ा दिए थे। कप्तान के तौर पर उन्हें पिछले वर्ष पहले तो भारत से मार खानी पड़ी उसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में हरा दिया था। आईसीसी ने पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ गॉल में और वहीं भारत के खिलाफ चेन्नई तथा लॉर्ड्स में उनके प्रदर्शन को सबसे शानदार बताया है।

4 खिलाड़ियों को किया गया था नोमिनेट

जानकारी देते हुए बता दें कि बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर के इस अवॉर्ड के लिए कुल 4 खिलाड़ी नॉमिनेट थे। जिसमें न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्नने और भारत के रविचंद्रन अश्विन शामिल थे। लेकिन, इन तीनों खिलाड़ियों को जो रूट का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। जिसके कारण जो रूट ने इस खिताब पर कब्जा किया है। उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद युसूफ और सर विवियन रिचर्ड्स ही हैं।

ज्यादा जानकारी देते हुए बता दें कि आईसीसी द्वारा साल 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। ICC Men Test Team of the Year 2021 में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन का नाम शामिल है। इस टीम में सबसे ज्यादा 3-3 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान टीम के है। जबकि न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी और श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

जिनमें दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशाने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, काइल जैमीसन, हसन अली और शाहीन अफरीदी शामिल हैं।

Exit mobile version