थाणे के भिवंडी इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
महाराष्ट्र में ठाणे (Thane) के भिवंडी (Bhiwandi) इलाके में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स (Sumaras Chamunda Complex ) में एक फर्नीचर गोदाम (Furniture Godown) में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में कोहराम मच गया । देखते ही देखते आग ने आस पास के तीन और गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मीडिया खबरों की मानें तो ये आग तड़के करीब 1:40 बजे लगी थी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भिवंडी दमकल विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकल के चार वाहन मौके पर मौजूद हैं और जल्द से जल्द आग बुझाने का काम जारी है। आपको बता दें कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल अभी तक किसी भी इंसान के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है। बीते बुधवार को मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में गैस लीकेज की वजह से आग लग गई थी। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए थे। इनमें से एक की हालत काफी गंभीर बतायी गई जा रही थी। आग का यह हादसा साकीनाका इलाके की जैन सोसायटी में हुआ था। यह घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस आग में एक 38 वर्षीय युवक सलीम अंसारी बुरी तरह झुलस गया था जिसका इलाज वही के सरकारी अस्पताल (सायन हॉस्पिटल ) में हुआ था। वहीं, दो अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं पिछ्ले शनिवार को भी मुंबई के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला कमला इमारत में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में हुए इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया था और इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को PMNRF की ओर से दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की थी। महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार ने भी इस मामले के जांच के आदेश दिए थे। 24 जनवरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में फैले काले धुएं के गुबार फैल गया था।