अपनी अदाओं से सबको कायल करने वाली मौनी रॉय की शादी के बारें में आप सभी को पता है। शादी के बाद मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ कश्मीर की वादियों में हनीमून मना रही है। मौनी अपने हनीमून पर खूब मस्ती करती नजर आ रही है। उन्होंने मोनोकिनी पहन तस्वीरें भी खिंचवाई। इन फोटोस को देखकर फैन्स कह रहे है फॉयर है मौनी। आप भी देखिए मौनी का खूबसूरत अंदाज…
देखिए मौनी रॉय का हॉट फोटोशूट, मौनी रॉय है फॉयर
